उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बड़ा झटका लगा है… जी हां, 22 मई, 2020 की सुबह-सुबह उन्हें बम से उड़ाने की धमकी भरा एक मैसेज मिला। बता दें कि किसी ने डायल 112 की सोशल मीडिया डेस्क के व्हॉट्सएप पर धमकी भरा यह मैसेज भेजा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस खास मैसेज में सीएम योगी को एक विशेष समुदाय के लिए खतरा बताते हुए बम से उड़ा डालने की धमकी दी गई है। हांलाकि इस मामले को लेकर गोमती नगर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है।
बताते चलें कि कुछ दिन पहले तक प्रवासी मजदूरों का साथ ना देने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथ लिया था और खूब खड़ी-खोटी सुनाई थी।
फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट चुकी है और जल्द ही योग आदित्यनाथ को बम से उड़ा देने की मैसेज करने वाले शख्स को धड़-दबोचेगी।
प्रिया सिन्हा.