जदयू प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि :विपक्ष को जब भी मौका मिला है उसने अपना ही पोषण किया है, चाहे वह सत्ता में रहें हों या विपक्ष मे। इस आपदा में भी उनका पूरा प्रयास अपना ही पोषण करना है । एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष 50 दिन स्वयं प्रवासी बन लगातार झूठा एवं भ्रामक बयान देकर बिहार की जनता का मनोबल, तथा उनकी इच्छा शक्ति को तोड़ने एवं गुमराह करने की पूरी कोशिश करते रहेंं। वहीं दूसरी तरफ माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी कोरोना संक्रमण की चुनौतियों को स्वीकार कर कुशल एवं व्यवस्थित प्रबंधन करते हुए अपने प्रवासी छात्रों एवं श्रमिकों को वापस लाने के लिए केंद्र से बेहतर समन्वय स्थापित कर को विशेष ट्रेनों एवं बसों के माध्यम से 6 लाख 10 हजार इच्छुक प्रवासियों को लाने में सफल रहे हैं। आज हमारे प्रवासी रेल एवं अन्य वाहनों से सीधे अपने जिला क्वरंटाईन सेंटर जा कर क्वरंटाईन हो रहें हैं, जहां पर उनके रहने,खाने,एवं सोने साथ ही साथ उनकी सहूलियतों का उत्तम प्रबंध किया गया है। रमजान का पवित्र महीना है, रोजेदार प्रवासीयों के लिए भी क्वरंटाईन सेंटर में नमाज, ईफतार एवं सेहरी का प्रबंध है। क्वरंटाईन अवधि पूरी होने के बाद श्रमिक खुशी खुशी अपने घर जा रहे हैं तथा उन्हें रोजगार भी मिल रहा है । विपक्ष की रसोई अपने राजनीतिक पोषण के लिए एवं बिहार की जनता के साथ सिर्फ छलावा हैँ.
कौशलेन्द्र पाराशर