मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार होता है ईद-उल-फित्र। रमजान के पाक महीने के पूरे हो जाने पर दुनियाभर में इस त्योहार का जश्न धूमधाम के साथ मनाया जाता है। बता दें कि ईद-उल-फित्र का यह पाक त्योहार रमजान के 29 या फिर 30 रोजे रखने के बाद चांद देखकर ही मनाया जाता है। गौरतलब है कि ईद के चांद का दिदार भारत में आज होगा और कल यानी कि 25 मई, 2020 को मनाया जाएगा ईद का त्योहार।
वहीं, सऊदी अरब, यूएई, कतर, तुर्की, कुवैत समेत पाकिस्तान में ईद का त्योहार आज यानी कि 24 मई को ही मनाया जा रहा है। दरअसल, इन देशों में रमजान का पवित्र महीना भारत और बांग्लादेश से एक दिन पहले शुरू हुआ था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर में 29 या फिर 30 दिन के ही रोजे होते हैं। खाड़ी देशों में 23 अप्रैल को रमजान का चांद दिखा था जिस कारण 24 अप्रैल से रमजान की शुरुआत हो गई थी। और इसी तरह खाड़ी देशों में एक दिन पहले जुमा (शुक्रवार) को रमजान के 29 दिन पूरे हो गए थे और शनिवार को वहां 30 रोजे पूरे होने के साथ रमजान के 30 दिन भी पूरे हो गए बस इसलिए इन देशों में ईद रविवार को मनाई जा रही है।
हालांकि इसके अलावा मलयेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में भी 24 मई को ही ईद मनाई जा रही है।
एक ओर जहां ईद का बड़ा पर्व है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में लोग अपने-अपने घरों के अंदर बंद हैं। गौरतलब है कि इन देशों के नेताओं ने सभी को ईद की बधाई दी। व साथ ही लॉकडाउन के चलते लोगों के इकट्ठा होने, धार्मिक जुलूस और सामाजिक मेल-मिलाप पर भी रोक लगाई गई है।
बताते चलें कि ईद-उल-फित्र के साथ इस्लामिक कैलेंडर शव्वाल के महीने की शुरुआत भी हो जाती है। ईद का दिन एकमात्र ऐसा दिन होता है जिस दिन रोजा यानी कि उपवास नहीं रखा जाता। ईद के चांद का दीदार होने के बाद यानी शव्वाल का महीना शुरू होने के साथ ईद मनाई जाती है, इसलिए दुनियाभर में इसकी तारीख अलग-अलग होती है।
प्रिया सिन्हा