दरभंगा,
जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मिथिला की बेटी ज्योति कुमारी के अदम्य साहस व दृढ़ इच्छा शक्ति से देश के अन्य युवाओ को प्रेरित करने के लिये ज्योति कुमारी को अभिनन्दन करते है । मिथिला की बेटी ज्योति ने अपने अदम्य साहस व दृढ़ इच्छा शक्ति से देश एवं विदेशों में बिहार का परचम लहराया है । मंत्री ने उसके मनोबल को बढ़ाने हेतु तत्काल 50 हजार की सहायता राशि देने का घोषणा किया है जो उसे 1 जून को जिला के सिरहुल्ली गाँव मे जाकर देंगे । इसके अलावा अगर ज्योति आगे की पढ़ाई करना चाहती है और उसकी स्वीकृति मिलती है तो उसकी 12 वीं तक कि पढ़ाई का भार उठाने को तैयार है । बताते चले की ज्योति कुमारी लॉकडाउन में अपने बीमार पिता को अपनी साईकिल पर बैठा कर 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर के हरियाणा के गुरुग्राम से अपने जिला दरभंगा स्थित गावं सिरहुल्ली रात दिन साइकिल चला कर पहुँची।उसका अदभुत साहस व ईच्छा शक्ति से बिहार ही नही देश के अन्य युवाओं को प्रेरित करता है।देश मे कोरोना महामारी और लॉक डाउन के दौरान बिहारियों के अदभुत इच्छा शक्ति एवं साहस व कारनामे उजागर हुए हैं जो बिहर के उत्थान एवं विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपनी दूरदर्षिता एवं उच्च प्रशासनिक क्षमता से इन प्रवासी बिहारियों को बिहार में ही रोजगार देने हेतु दिनरात ततपर हैं ।सभी के लिए जॉब कार्ड एवं डाटा बेस बनाने का काम जोरशोर से चल रहा है।
मोहन चन्द्रवंशी संवाददाता दरभंगा