ईद देता भाईचारे का संदेश – मो.रफीउद्दीन
नफरत की दीवार तोड़ने व आपसी सौहार्द मजबूत बनाने की आवश्यकता- मो. रफीउद्दीन
दरभंगा।मो. रफीउद्दीन ने जिले के सभी धर्म को मानने वाले भाईयों को ईद की बधाई दी है। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार मो.रफीउद्दीन ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी शिक्षक ,मुस्लिम भाईयों से मोबाइल पर बातचीत कर व वीडियों कालिंग के जरिए ईद की बधाई दी। रफीउद्दीन ने हिन्दू मुस्लिम भाईयों के साथ मोबाइल पर बातचीत कर व वीडियो कालिंग के जरिए ईद की खुशियां बांटी। इधर, एक प्रेस बयान जारी कर रफीउद्दीन ने ईद पर मुस्लिम भाईयों की हौसला आफजाई की। बोले, कोरोना संकट के कारण इस बार ईद को लेकर थोड़ी मायूसी जरूर है। मुझे विश्वास है कि अगले ईद में हमलोग मिल बैठकर ईद की खुशियां बांटेगें। ईद पर उन्होंने नफरत की दीवार को तोड़ने व साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत बनाने की अपील की। रफीउद्दीन ने कहा कि ईद भाईचारे का संदेश देता है। साथ ही इससे आपसी सौहार्द भी मजबूत होता है। रफीउद्दीन ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा से ही शिक्षको का हितैषी नही रही है। ईद पर्व के मौके पर सरकार बेतन देने की वादे कर बेतन भुगतान नही किया जिसके कारण ईद पर्व फीकी पर गई।उन्होंने कहा वैश्विक महामारी में किसी के बहकावे में नहीं आने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर फिलहाल लोगों में निराशा है, जिस पर काबू पाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।
मोहन चन्द्रवंशी, संवाददाता, दरभंगा