लगभग दो महीने बाद या यूं कहे कि 61 दिन बाद देश ने उड़ान भरी थी और इस बीच सीआईएन को मौका मिला प्रयागराज से बैंगलुरु जाने वाले एक यात्री से रूबरू होने का…
जी हां, सीआईएन से जिस यात्री ने बात कि उनका नाम है डॉली भट्टाचार्या जो फिल्हाल होम क्वैरेंटाइन का आनंद ले रही है। सीआईएन की चीफ सब एडिटर प्रिया सिन्हा ने डॉली से उनकी इस कोरोना काल में हुए विमान यात्रा का पूरा सफर कैसा रहा , यह जानना चाहा जो कुछ इस प्रकार है –
डॉली भट्टाचार्या बैंग्लूरु से इलाहाबाद अपने ससुराल आयी हुई थी और लॉकडाउन के कारण यहीं फंस गई थी। अब जब 25 मई को विमान ने उड़ान भरना शुरु किया तो डॉली अपने पति संग इंडिगो फ्लाइट में बैंग्लूरू के लिए निकल गई। हमारे आग्रह करने पर हमारे पूछे गए कुछ प्रश्नों का और साथ ही अपने अनुभवों को फोटो के साथ हमसे साझा किया है –
सीआईएन: कैसा था कोरोना काल में प्रयागराज से बैंग्लूरु का सफर?
डॉली: यह यात्रा मैं शायद ही कभी भूल पाऊं… मास्क लगाकर पायलट विमान उड़ा रहे थे… पीपीई किट पहनकर एयर होस्टेस अपनी सेवाएं दे रही थी… विमान में एंट्री के समय ही हर यात्री को फेस शिल्ड कर दिया गया था। पूरे विमान में एक खौफ का वातावरण अवश्य बना हुआ था पर यह कहना गलत नहीं होगा कि मैनेजमेंट काफी अच्छा था… एयरहोस्टेस ने पहले तो कोरोना से बचाव के उपाय बताए और फिर इसके बाद उड़ान के नियमों की जानकारी दी। कम शब्दों में कहूं तो इस यात्रा में डर भी था और घर लौटने की खुशी भी…
सीआईएन: आपके साथ औऱ लोग जो सफर कर रहे थे उनके रिएक्शन कैसे थे?
डॉली: मेरी तरह वह भी थोड़े डरे व सहमे थे पर साथ ही वह खुश भी थे कि इतने दिनों तक लॉकडाउन में रहने के बाद आज वह अपने-अपने मंजिल की ओर जा रहे हैं।
सीआईएन: कोरोना वायरस को लेकर प्रयागराज और बैंग्लूरु एयरपोर्ट पर कैसा इंतज़ाम था? क्या पहले की तरह सब सामान था या आपको कुछ अलग नज़र आया?
डॉली: कोरोना वायरस को लेकर दोनों ही एयरपोर्ट काफी हाई एलर्ट नज़र आए… पहले से ज्यादा हमें चौकन्ना रहना पड़ रहा था व हमारे साथ हमारे सामान को भी अच्छे से सेनेटाइज़ किया गया। पूरे समय हमें मास्क लगाए रखने का आदेश मिला।
सीआईएन: बैंग्लुरू पहुंचने पर आपके अलावा और कितने लोगों को होम क्वैरेंटाइन किया गया?
डॉली: लगभग 40 लोगों को होम क्वैरेंटाइन किया है।
सीआईएन: कोरोना काल में इस विमान यात्रा ने आपको क्या कुछ सीखाया?
डॉली: कोरोना ने मुझे ही नहीं बल्कि सभी को खुद का ख्याल रखना सीखाया है… जीवन कितना अनमोल है इसलिए बहुत ज़रूरी है कि आप खुद को सुरक्षित रखें ताकि आपके आस पास के लोग भी सुरक्षित रहें।
सीआईएन: अगर इस कोरोना काल में किसो को विमान यात्रा करना पड़े तो उसे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
डॉली: हैंड सेनेटाइज़ करते रहे… मास्क पूरे यात्रा के दौरान लगाए रखें… एयरहोस्टेस की बातों को अमल करें… दूसरे लोगों से दूरी बनाए रखें व एयरपोर्ट का खाना ना खाएं…
प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर