मोतिहारी – अरेराज
जीविका अरेराज के तत्वावधान में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार के पहल पर “प्रवासी मजदूर को रोजगार से जोड़ो अभियान ” का शुरुआत किया गया। प्रखंड के परिसर से अभियान का शुरुआत करते हुए गोबिंदगंज विधायक राजू तिवारी ने चलंत दुकानों को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। श्री तिवारी ने प्रवासी मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका माननीय मुख्यमंत्री जी के ड्रीरिम परियोजना है। कोरोना महामारी के बीच में जीविका के आर्थिक सहयोग से प्रवासी मजदूरों को हुनर के हिसाब से रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। जो काबिले तारीफ़ है। साथ ही श्री तिवारी ने प्रवासी मजदूरों को अच्छे ढंग से रोजगार करने की गुर सिखाया। श्री तिवारी ने जीविका दीदी द्वारा बनाए गयी कुल 2000 मास्क को ममरखा पंचायत के मुखिया सुनिल कुमार को दिये। जनप्रतिनिधियों से अपील किये कि जीविका दीदी द्वारा बनाए गयी मास्क को खरीदे ताकि इसे जीविका दीदी को रोजगार मिल सके।
जिला परियोजना प्रबंधक वरूण कुमार ने कहा कि लाकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गया है जिन्हें सहयोग की दरकार है। सभी प्रवासी मजदूरों को जीविका के सहयोग से छोटे और बड़े रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।
जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि जीविका से जुड़ी बड़ी संख्या में जीविका दीदी किराना दुकान, सब्जी एवं फल की दुकान, सिलाई कढ़ाई, चूड़ी लहठी की दुकान, बकरी पालन, in मुर्गी पालन, मछली पालन, पारचुन की दुकान, भुजा एवं समोसा की दुकान, मीट की दुकान जैसे अन्य प्रकार का स्वरोजगार कर जीविका खुद को स्वावलंबी बनाने में जुटी हुई है। घर की चाहरदीवारी से बाहर निकलकर जीविका दीदी खुद बैठक में भाग लेकर अपने भविष्य को बनाने के फैसले ले रही है। इससे खुद आर्थिक रूप से जीविका दीदी मजबूत हो रही है। वही अपने परिवार को भी आर्थिक रूप से मजबूती देने में जुटी हुई है। इस अभियान के तहत कुल 60 प्रवासी मजदूरों को चिन्हित कर जीविका के स्वयं सहायता समूह और ग्राम संगठन के सहयोग से रोजगार मुहैयाशकराया गया है।
प्रखंड परिसर से श्री तिवारी ने कुल 60 विभिन्न रोजगारों से जुड़े जैसे 34 चलंत सब्जी एवं फल की दुकान, 5 भुजा की दुकान, 5 किराना दुकान, 3 मछली की दुकान, 4 चूड़ी लहठी की दुकान, 3 मीट-मुर्गा की दुकान, 2 बकरी पालन, 2 कपड़ा की दुकान, और 2 पारचुन की दुकान आदि को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने सभी मजदूरों को अच्छे से रोजगार चलाने की शुभकामनाएं दी।
मौके पर माइक्रो फिनास मैनेजर मनोज कुमार, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ विपिन कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक राजीव रंजन, सामुदायिक समन्वयक , मधुसूदन कुमार, संतोष कुमार, रूपेश कुमार, प्रमोद कुमार ,हेमंत कुमार , मनोवर, आदि लोगों उपस्थित थे।
पवन उपाध्याय