दरभंगा। बुधवार को हायाघाट प्रखंड के मलहिपट्टी उतरी पंचायत प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा , प्राथमिक विद्यालय , उस्मा में बदहाल कैरोंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर के लिए पंचायत के पूर्व मुखिया सलाउललाह खान ने अपने पंचायत में घूम घूम कर भीक्षाटन का कार्य किया। पूर्व मुखिया के बदहाल कैरोनटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर को स्कूल में तो रख लिया गया है।लेकिन जिला प्रशासन एवं सरकार की ओर से दिया जाने वाले खाना, पीना व रहने की कोई व्यवस्था सही से नही किया गया है। कैरोनटाइन सेंटर में सिर्फ खाना पूर्ति किया जा रहा है। मौके पर सताबे दास , अमजद खान, पप्पू दास , हसरत खान सहित अन्य लोग मौजूद थे। दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के जिलाध्यक्ष डॉ अब्दुस्सलाम खान ( मुन्ना खान ) ने अपनी ओर से हायाघाट प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया सनाउल्लाह खान को भीकक्षाटन में 5000 रुपए की राशि द दिया गया है। उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा सरकार की ओर से किए जा रहे कोरेण्टाइन सेंटरों की व्यवस्था की पोल खुलकर सामने आ रही है।
नासिर हुसैन, संवाददाता, दरभंगा