पूर्वी चंपारण-के कुण्डवा चैनपुर स्थित मुन्नी लाल सिह उच्च विद्यालय मे चल रहे कोरंटीन सेन्टर पर खाना आपूर्तिकर्ता ने बुधवार को पैसे नहीं मिलने का हवाला देते हुए खाना की आपूर्ति बंद कर दी।सूचना पर सेन्टर पर रखे गये लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया।खाना की आपूर्ति कर रहे अभय साह ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर 13 मई से कोरंटीन किये गये 180लोगो को खाना नाश्ता खिला रहा हूँ।खाने के एवज मे अभीतक मात्र पच्चीस हजार रुपये ही मिला है।सेन्टर से समय पूरा कर चुके अड़सठ आदमियों को अभीतक छोड़ा जा चुका है।बुधवार को पुनः सेन्टर पर पच्चीस लोगो को प्रशासन के आदेश से भेजा गया।
खाना आपूर्तिकर्ता ने बताया कि अब वह बिना पैसे के खाना खिलाने मे असमर्थ है। सेन्टर पर पदस्थापित शिक्षक उदय कुमार ने बताया कि आज भी पच्चीस लोगो को सेन्टर से छोड़ना है तथा कुछ नये लोगों को ईन्ट्री देना है।हंगामे के कारण सभी काम रूका हुआ है।वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई है।ढ़ाका बीडीओ नितेश कुमार ने बताया कि मामले मे खाना आपूर्तिकर्ता से बात कर हल निकाला जा रहा है।समाचार भेजे जाने तक गतिरोध कायम है।सिकरहना एसडीओ ज्ञान प्रकाश ने बताया कि किसी आपूर्तिकर्ता का पैसा नही रूकेगा।सबको सरकारी दर पर भुगतान किया जायेगा |
राकेश कुमार
मुख्य संवाददाता