भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी कोरोना ने अटैक कर दिया है… जी हां, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद से ही उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर, पात्रा के अस्पताल में भर्ती होने पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सोशल साइट ट्विटर के ज़रिए ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। बता दें कि संबित पात्रा की गिनती बीजेपी के तेजतर्रार प्रवक्ताओं में की जाती है। पात्रा अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहा करते हैं।
देखा जाए तो भारत में अब तक 1 लाख 58 हजार से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 4500 से अधिक लोगों की तो मौत भी हो चुकी है। हांलाकि, 67 हजार से अधिक लोग अबतक इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। ताजा रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 6566 कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है और 194 मरीजों की मौत भी हो गई है।
बताते चलें कि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में भी अपना हाथ आजमाया था। वह ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे पर बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्र से उन्हें करारी मात मिली थी।
प्रिया सिन्हा