बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के कोरोना संक्रमण के हालात पर समीक्षा कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना रोकथाम हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम समीक्षा कर रहे हैं. एक अणे मार्ग स्थित संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, सभी जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा में जुडे है. बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय भी उपस्थित है. बैठक में लॉकडाउन 4.0 के बाद की रणनीति पर तमाम कवायद जारी है.सीएम नीतीश कुमार कोरोना पर हालात की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. अब लॉकडाउन 4.0 भी खत्म होने जा रहा है. इसके बाद सरकार की आगे की क्या रणनीति होगी इस पर चर्चा की जा रही है. सभी डीएम-एसपी से सीएम नीतीश कुमार जिले के हालात की जानकारी ले रहे हैं सीएम अधिकारियों से तमाम फीडबैक जुटा रहे हैं.
पुष्कर पराग