ट्रंप प्रशासन हजारों चीनी छात्रों के वीजा रद्द करने की योजना बना रहा है. इन छात्रों में अमेरिका में पढ़ने वाले ग्रैजुएट स्टूडेंट्स और रिसर्चर शामिल हैं. अमेरिका के पीपल्स लिब्रेशन आर्मी के मान्यता प्राप्त कुछ यूनिवर्सिटी के साथ करार हैं. अब इन छात्रों को अमेरिका से निकालने की तैयारी चल रही है.न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले चीन के कुछ कैटेगरी के छात्रों को प्रतिबंधित किया जाएगा. अमेरिका में सबसे ज्यादा चीन के छात्र ही पढ़ाई कर रहे हैं. इसके बाद शिक्षा पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.चीन की सरकार भी उठा सकती है ऐसा ही कदम.इसके जवाब में चीन की सरकार भी ऐसा ही कदम उठा सकती है. चीन भी अपने यहां पढ़ने वाले अमेरिकी छात्रों के वीजा रद्द कर सकती है. चीन में अमेरिका के छात्रों को बैन किया जा सकता है.अमेरिका और चीन के बीच पहले से ही ट्रेज वार छिड़ा है. दोनों देशों के बीच के टेक्नोलॉजी के आदान प्रदान और दोनों देशों के मीडिया के रिश्ते काफी खराब हो चले हैं. पिछले कुछ दशकों में ये अपने सबसे खराब दौर में है.
पुष्कर पराग