दरभंगा।पिछले कई महीनों से खान चौक स्थित नाले का निर्माण रुका हुआ था। निर्माण पीडब्ल्यूडी के द्वारा किया जा रहा था । पीडब्ल्यूडी के उदासीनता को देखते हुए डॉ० मुन्ना खान पार्षद सह जिला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी (लो०) ने कई बार इसकी शिकायत जूनियर इंजीनियर और इसक्यूटीव इंजीनियर से की गई मगर इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। पी.डब्लू .डी द्वारा कई जगहों पर नाले का निर्माण चल रहा है । खान चौक के नाले का निर्माण क्यों नहीं हो रहा है। डॉ० मुन्ना खान तंग आकर इसकी जानकारी जिला अधिकारी डॉ० त्यागराजन एस.एम को व्हाट्सएप के माध्यम से दी । जिलाधिकारी ने विभाग को काम करने का निर्देश दिया। ताकी वहां की आवाजाही को शुरू की जा सके ।कई महीने से काम बंद पड़ा था अब जाकर पी.डब्ल्यू.डी विभाग ने आज से काम शुरू किया। ज्ञात हो कि खान चौक नाले के निर्माण में अनियमितता को देखते हुए मुन्ना खान ने काम को रुकवा दिया था,।जब विभाग द्वारा काम शुरू हुआ है तो वह खुद खड़े होकर नाले का निर्माण करवा रहे हैं ताकि भविष्य में यातायात सुचारू रूप हो सके और जल निकासी की समस्या दूर हो जाए। वार्ड नंबर 29 की जनता से आग्रह किया है कि इस लॉक डाउन में काम कर रहे मजदूरों का सहयोग करें और सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखें।
नासिर हुसैन, संवाददाता