पूरे देश में लॉकडाउन जारी है और ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को लेकर ही एक बड़ा बयान दिया है… जी हां उन्होंने कहा कि लॉकडाउन हमेशा के लिए नहीं हो सकता है। स्थिति ऐसी है कि कोई नहीं कह सकता कि कोरोना की यह बीमारी कब खत्म होगी और इसलिए हालात सामान्य करना बेहद जरूरी है।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि कोरोना से चिंता जरूर होगी लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि कोरोना के केस बढ़ तो ज़रूर रहे हैं लेकिन हम कोरोना से चार कदम आगे हैं… और तो औऱ उन्होंने कहा कि इस समय दिल्ली में अधिकतर मरीजों का इलाज घर में चल रहा है व साथ ही अस्पतालों में सिर्फ 2100 मरीज भर्ती हैं।
यही नहीं, उन्होंने आगे बताया कि कल तक दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 17386 थे। वहीं, 7846 लोग ठीक हो चुके हैं, 9142 लोग अभी भी बीमार हैं और 398 लोगों की मौत भी हो चुकी है। यह नहीं, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, जो मैं स्वीकार करता हूं।
सीएम केजरीवाल ने बताया कि जितनी जरूरत है उससे ज्यादा इंतजाम दिल्ली सरकार कर रही है। वह यहीं नहीं रूके… उन्होंने कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते दो बातें मेरे लिए चिंताजनक होंगी -पहला अगर मौतें ज्यादा होने लगे और दूसरा यह कि अगर कोरोना के 10 हजार मरीज आ जाएं और मेरे पास 8000 बेड हैं तो लोगों का इधर-उधर भटकना मेरे लिए चिंता का विषय होगा। उन्होंने कहा पिछले एक हफ्ते में हमने बेड का खूब इंतजाम कर लिया है…
बताते चलें कि 29 मई, 2020 तक 17386 मरीज आए थे जिनमें से 2100 मरीज अस्पतालों में हैं। बाकी मरीजों का घर पर इलाज चल रहा है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि – आज के समय में हमने 6600 बेड का इंतजाम कर लिया है… एक हफ्ते पहले हमारे पास 4500 बेड का इंतजाम था, एक हफ्ते में 2100 बेड का और इंतजाम कर लिया है। 5 जून तक दिल्ली में 9500 बेड का इंतजाम हो जाएगा, इसका आदेश हमने पिछले हफ्ते जारी कर दिया था।
प्रिया सिन्हा,