अंजुम आरा ,प्रदेश प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड बिहार ने बयान जारी कर कहा कि भ्रष्टाचार ,नरसंहार,फिरौती के लिए अपहरण,हत्या एवं लूट के सल्तनत के बादशाह जिसके शाहजादे तेजस्वी यादव जी की गोपालगंज हत्याकांड पर उत्तेजना दिखाना राजनीतिक मजबूरी है, जिसे बिहार की जनता खूब समझती है । वरना अपराध के विषय पर बोलने की ना ही उनकी नैतिकता है और ना ही पात्रता । क्योंकि तेजस्वी यादव जी स्वयं सामाजिक रूप से जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों से ना सिर्फ घिरे हुये हैं बल्कि उनके संरक्षक भी हैं । वह जिस लालूवाद काल का दम्भ भरते हैं वह काल राजनीति एवं अपराधियों की जुगलबंदी के लिए जाना जाता है। लालू राबड़ी शासनकाल के हिस्ट्रीशीटरों की गिनती कराई जाए तो तेजस्वी यादव जी गिनती भूल जाएंगे । तेजस्वी जी के मन मस्तिष्क पर उस काल का इतना गहरा असर है कि यह भूल जाते हैं कि अब लालू- राबरी शासनकाल का दौर नहीं है जहां सत्ता द्वारा अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था । आज कानून का राज है यहाँ कानून का पालन सभी को करना है, चाहे कोई आम हो या खास । अपराध के विषय पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की जीरो टॉलरेंस की नीति रही है, जिस पर उन्होंने कभी भी समझौता नहीं किया है।
कौशलेन्द्र पाण्डेय.