अभी कुछ दिन पहले ही बंगाल की खाड़ी में भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने तबाही मचा दी थी और अब गुजरात के समुद्र तट पर हिका चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। सबसे ज्यादा खतरा अगर किसी राज्य को है तो वह गुजरात है।
जहां, पहला तूफान एक से तीन जून के बीच तटीय इलाकों से टकरा सकता है तो वहीं, दूसरा हिका नाम का चक्रवात चार से पांच जून के बीच गुजरात के द्वारका, ओखा और मोरबी से टकराता हुआ कच्छ की ओर अपना रूख कर सकता है। हालांकि प्रशासन ने अरब सागर के डीप डिप्रेशन के चलते गुजरात के समुद्री तटीय इलाकों में एक नंबर का सिग्नल जारी किया हुआ है।
माना तो यह भी जा रहा है कि जब यह चक्रवात जमीन से टकराएगा तो उस वक्त हवा की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। बात अगर मौसम विभाग की करें तो, अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण पूर्व और पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा और इससे आगे तेजी से बढ़ता ही चला जाएगा। यही नहीं, तीन जून तक गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र के तटों पर टकराने के बाद उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है। गुजरात में खासकर के इस चक्रवात से सौराष्ट्र, पोरबंदर, अमरेली, जूनागढ़, राजकोट और भावनगर आदि जिलों को नुकसान होने की आशंका है।
बताते चलें कि मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणपूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप में अभी फिलहाल कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है और उम्मीद तो यग लगायी जा रही है कि कल यह और गहराया जाएगा और इसके एक दिन बाद ही यह साइक्लोन में भी बदल जाएगा। पहले तो यह हिका तूफान उत्तर की ओर बढ़ेगा और गुजरात के करीब जा पहुंचेगा… वहीं, इसके बाद यानी कि 3 जून को यह महाराष्ट्र तट पर पहुंच जाएगा।
प्रिया सिन्हा.