हमारे देश में लॉकडाउन लागू हैं और इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए तीसरी बार… जी हां, 31 मई, 2020 को देशवासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने इस संबोधन में कहा कि हमारा देश अब धीरे-धीरे खुल रहा है और इसलिए हमें और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि बाकी देशों की तुलना में भारत में कोरोना ज्यादा नहीं फैला है। उन्होंने कोरोना संकट के दौर में इनोवेशन की आवश्यकता पर बल भी दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा कि कोरोना एक ऐसी आपदा है जिसका पूरी दुनिया के पास कोई इलाज नहीं है… पहले का अनुभव नहीं है। ऐसे में हम नई चुनौतियां, परेशानियां अनुभव कर रहें हैं… ये दुनिया के हर देश में हो रहा है इसलिए भारत भी इससे अछूता नहीं रह पाया है… सबके सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत मजबूती से लड़ी जा रही है… हमारी जनसंख्या ज्यादातर देशों से कई गुना ज्यादा है, फिर भी हमारे देश में कोरोना उतनी तेजी से नहीं फैल पाया, जितना दुनिया के अन्य देशों में फैला।
यही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने संकट की इस घड़ी में इनोवेशन को लेकर भी ज़िक्र किया और कहा कि इनोवेशन मेरे दिल को छू गया गांवों से लेकर शहरों तक… छोटे व्यापारियों से स्टार्टअप तक, हमारी लैब्स कोरोना लड़ाई में नए-नए तरीके इजाद कर रही हैं… नए इनोवेशन कर रहे हैं। किसी भी परिस्थिति को बदलने के लिए इच्छाशक्ति के साथ ही बहुत कुछ इनोवेशन पर भी निर्भर करता है…
बताते चलें कि प्रधानमंत्री ने यह बात भी साफ कही कि कोरोना का टीका पर हमारी लैब्स (प्रयोगशाला) में जो काम हो रहा है उस पर तो दुनियाभर की नज़र है और हम सबकी आशा भी। सच पुछिए तो कोरोना एक ऐसी आपदा है जिसका पूरी दुनिया के पास कोई इलाज नहीं है। पहले का अनुभव नहीं है। हमारी लैब्स कोरोना लड़ाई में नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं और नए इनोवेशन कर रहे हैं।
प्रिया सिन्हा.