चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम में नक्सल अभियान के दौरान पुलिस को घेरकर नक्सलियों ने गोलियां बरसाई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया. घटना के बाद पुलिस ने पूरे गांव को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन जारी है.मिली जानकारी के अनुसार पोड़ाहाट जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने छिपकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. फायरिंग में चक्रधरपुर डीएसपी के बॉडीगार्ड लखीन्द्र मुंडा शहीद हो गये. इस गोलीबारी में एक ग्रामीण भी घायल हुआ है. कराईकेला थाना के जोनो गांव एएसपी अभियान और चक्रधरपुर डीएसपी सर्च ऑपरेशन के लिए गये थे. गांव में एएसपी व डीएसपी पर निशाना साध माओवादियों ने एक घर से फायरिंग की, जिसमें दोनों पुलिस अधिकारी बाल-बाल बच गये, मगर डीएसपी के बॉडीगार्ड शहीद हो गये. सुरक्षा बल के जवानों ने पूरे गांव को घेर लिया है. गांव में सर्च ऑपरेशन जारी है. एसपी इंद्रजीत महथा ने पूरे घटना की जानकारी दी.
अभिषेक.