एलियट एंगल ने सोमवार को कहा है कि वह भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की आक्रामकता से चिंतित हैं.
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर अमेरिका की तरफ से लगातार बयान आ रहे हैं. अब अमेरिका में विदेश मामलों की हाउस कमेटी के चेयरमैन एलियट एंगल ने भी चीन के रवैये को आक्रामक बताया है. इसके साथ ही उन्होंने चीन से कूटनीति के इस्तेमाल की अपील की है.
जारी बयान में एलियट एंगल ने सोमवार को कहा है कि वह भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की आक्रामकता से चिंतित हैं.
एलियट एंगल ने कहा, ‘सभी देशों को एक से नियमों का पालन करना चाहिए ताकि हम ऐसी दुनिया में न रहें जहां सिर्फ ताकत से फैसले किए जाते हैं. मैं चीन से अपील करता हूं कि नियमों का पालन करें और भारत के साथ सीमा के सवाल सुलझाने के लिए कूटनीति और मौजूदा तरीकों का इस्तेमाल करें.
कौशलेन्द्र पाण्डेय