2014 में बना राशन कार्ड जनता को अब तक नहीं मिला नेट के जरिए जानकारी हुआ प्राप्त, लोगों ने डीलरों पर राशन घोटाले का लगाया आरोप
मुजफ्फरपुर नगर निगम वार्ड नं 12 के सैकड़ों लोगों का 2014 में बना राशन कार्ड अब तक नहीं मिला जिसको लेकर आज वार्ड 12 के कुंडल में लोगों ने एकत्र होकर चारों डीलर एव पार्षदों पर घोटाले का आरोप लगाते हुए विरोध में जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान लोगों ने बताया कि हम लोगों का राशन कार्ड वर्ष 2014 में ही बन गया है लेकिन आज तक हम लोगों का कार्ड नहीं मिला है, इस बात का पता तब चला जब हमलोग इस महामारी में भोजन के लिए परेशान थे तब फिर से जब हमलोग राशन कार्ड ऑनलाईन कराने के लिए गए तो पता चला कि हम लोगों का राशन कार्ड बना हुआ है 2014 में ही
तब ये बात सुनकर हमलोग बहुत दुःखी हुआ, अब हमलोगों को लग रहा है कि डीलर और पार्षद मिलकर हमलोगों का राशन घोटाला कर रहा है जिसको लेकर आज हमलोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। और साथ ही कल पूर्वी SDM के पास भी इस मामले को लेकर जाएगे।
वही इस दौरान स्थानीय वार्ड पार्षद वार्ड नं 12 के शहनाज खातून ने कहि की हम पर जनता आरोप लगा रही है तो मेरा कहना है कि ए मामला वर्ष 2014 का हैं लेकिन हम पार्षद 2017 में बने हैं। अगर इस तरह की लापरवाही बरती जा रही है अगर किसी भी डीलर द्वारा तो हम जनता के हित के लिए जिलाधिकारी एवं एसडीएम पूर्वी से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेंगे।
सतीश मिश्रा.