राजस्थान में कोरोना के 9373 मामले / भरतपुर में सबसे ज्यादा 70 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जोधपुर में 44 और जयपुर में 42 पॉजिटिव; चार की मौत:राजस्थान में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 273नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 70,जोधपुर में 44, जयपुर में 42, झालावाड़ में 23, पाली और कोटा में 13-13, सिरोही में 12, अलवरमें 10, भीलवाड़ा में 8, दौसा में 7, झुंझुनू में 6, सीकर में 5, उदयपुर में 4, बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ में 3-3, धौलपुर, बीकानेर और चूरू में 2-2, गंगानगर, अजमेर, टोंक में 1-1संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्य का भी एक व्यक्ति संक्रमित मिला।जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9373 पहुंच गया। वहीं, चार लोगों की मौत भी दर्ज की गई। इनमें जयपुर में 2, भरतपुर औरकोटा में 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ा। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 203पहुंच गई।
इससे पहले राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 269 नए मामले सामने आए। इनमेंपाली में 52, भरतपुर में 44, जयपुर में 36, जोधपुर में 32, बारां में 27, सीकर में 12, कोटा में 11, उदयपुर में 10, चूरू और अजमेर में 7-7, अलवर में 6, झुंझुनू में 6,झालावाड़ और सिरोही में 5-5, डूंगरपुर में 3, भीलवाड़ा औरदौसा में 2-2, राजसमंद औरटोंक में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, पांच लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 3, बारां और बीकानेर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई।
काजल सिंह, संवाददाता