झारखंड में नई गाइडलाइन के तहत सड़कों पर फिर से ऑटो और ई-रिक्शा का दौर शुरू हो गया है। वहीं, निजी वाहनों को एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए बिना पास के तहत छूट (Concession) जारी कर दिए गए हैं। ऑटो और ई-रिक्शा में एक साथ पहले से आधे सवारी बैठेंगे। हालांकि इस नए छूट के बीच कई दुकानों को अभी भी लॉक रखा गया। हेमंत सरकार ने कहा कि राज्य में मजदूरों के आगमन से संक्रमण के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, शुरुआत में कुछ ही चीजों पर छूट जारी की गई। हालांकि केस के मद्देनजर जारी छूट के दायरे को बढ़ा और घटा भी सकते हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि जारी नई छूट कंटेनमेंट जोन में प्रभावी नहीं होगी। इस जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर 1 जून से 30 जून तक छूट लागू रहेगा। राज्य में सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।