मुंबई,
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अम्फान की तबाही के बाद अरब सागर में बनने वाला निसर्ग तूफान महाराष्ट्र और गुजरात में दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान तेजी से मुंबई की ओर बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि लैंडफाल के समय हवा की स्पीड करीब 90-110 किमी प्रति घंटे रहेगी जो 120 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है। एनडीआरएफ ने लोगों को तूफान से सतर्क रहने की सख्त सलाह दी है।संस्था के डीजी एसएन प्रधान ने बताया कि तूफान के लैंडफाल के पहले के 6 घंटे और बाद के 6 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं, इसलिए लोगों से अपील है कि वे बाहर न निकलें। वहीं, रत्नागिरी में चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर दिखना शुरू हो गया है। तेज हवाओं की वजह से यहां कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए हैं।