मुजफ्फरपुर,
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अब हमें आत्मानुशासन में रहना होगा। मास्क पहननी होगी एवं सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना भी अनिवार्य होगा। इसे अपने व्यवहार में शामिल करना आज वक्त का तकाजा है।इसलिए मास्क पहनिए और काम पर चलिए सरकार के इस अभियान को सरजमीं पर उतारने के मद्देनजर हम सब मिलजुल कर आगे बढ़ें और मास्क संस्कृति को बढ़ावा दें।खुद मास्क पहने और दूसरों को भी पहनने के लिये प्रेरित करें। उक्त बात जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि मास्क संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला, प्रखंड, पंचायत और गांव स्तर पर इस अभियान को गति दे एवं लोगों को मास्क पहने के लिए प्रेरित करें ।जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से सघन जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा और आम आवाम को मास्क पहने के लिए प्रेरित करने का कार्य अनिवार्य रूप से जारी रहेगा ताकि मास्क संस्कृति की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जाये ।जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक घर में 4 मास्क और एक साबुन का वितरण का सतत अनुश्रवण करें।साथ ही प्रखंडों में भ्रमण के दौरान मास्क वितरण का जांच भी करना सुनिश्चित करें तथा जांच सम्बन्धी प्रतिवेदन भी उपलब्ध करावे।
सतीश मिश्रा