महाराष्ट्र में आखीरकार चक्रवाती तूफान निसर्ग का आगमन हो गया है… महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से निसर्ग टकराया और अलीबाग के तट से भी टकराया है। फिलहाल, मुंबई के लिए इस तुफान का खतरा खत्म हो गया है। वहीं, मुंबई के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश जारी रहेगी व साथ ही हवाएं 50 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से चलेंगी।
बता दें कि इससे पहले तूफान निसर्ग अलीबाग के तट से टकराया था और तेज हवाओं और बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिर पड़े हैं। और तो और तूफान के मद्देनजर बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ट्रैफिक की आवाजाही भी रोक दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 21 टीमें तैनात कर दी गई हैं। मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है और ऐसे में लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह भी दी गई है।
गौरतलब है कि दो हफ्ते में देश को दूसरे समुद्री तूफान का सामना करना पड़ रहा है। इस तूफान से पहले अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाई हुई थी।
प्रिया सिन्हा