झारखण्ड,
पलामू गैंगस्टर और एक्स आर्मी मैन कुणाल सिंह हत्या मामले की जांच में एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी ने हत्या के महज 7 घंटों के अंदर तीन अपराधी को पकड़ लिया है। अपना पलामू को तीनों अपराधी मेदनीनगर के रहने वाले हैं। पकड़े गए सभी अपराधी से दूसरी टीम पूछताछ कर रही है। हालांकि इस घटना को अंजाम आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने दिया है पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
एसपी अजय लिंडा ने बताया कि 3 संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। 7.65 एमएम के पिस्टल से कुणाल को गोली मारी गई है। बता दें कि बुधवार की सुबह 7:30 बजे डाल्टनगंज के कुख्यात गैंगस्टर कुणाल सिंह की हत्या चलती कार में गोली मारकर की गई है। उसे अपराधियों ने तीन गोली मारी है। शहर के अघोर आश्रम के पास हत्या को अंजाम दिया है।
बताया गया कि कुणाल सिंह सुदना स्थित अपने आवास से बिस्फुटा की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे स्कॉर्पियो ने एक योजना के तहत उसकी कार को टक्कर मार दी। कार को टक्कर मारने के बाद मौका मिलते ही अपराधियों ने कुणाल सिंह को गोली मार दी घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए।
अभिषेक सिंघानिया