ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से पहले पुलिस ने बढ़ाई चौकसी। सभी नेताओं से मीटिंग कर 6 जून को घरों में रहने की अपील की। इससे पहले जिला कमिश्नरेट पुलिस सतर्क हो गई है, ताकि किसी भी तरह का कोई विवाद-हंगामा होने की नौबत न आए। पुलिस ने ऑनलाइन-ऑफलाइन चौकसी बढ़ा दी है। किसी तरह का भड़काऊ भाषण या पोस्ट से माहौल बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर धार्मिक नेताओं के सोशल मीडिया पर अकाउंट खंगाले जा रहे हैं।
वहीं, आला अफसरों ने अपने स्तर पर भी इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस इलाकों में शांति बनाने के लिए फ्लैग मार्च भी करने शुरू कर दिए हैं। शहर में शांति बनाए रखने को पुलिस ने कई इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस के साथ एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) के कमांडो ने फ्लैग मार्च निकाला। इसमें डीसीपी अखिल चौधरी, एडीसीपी-2 जसकिरनजीत सिंह तेजा, एसीपी इंडस्ट्रियल एरिया-बी संदीप वडेरा, एसीपी गिल जश्नदीप सिंह गिल, एसीपी रणजीत सिंह, थाना डाबा एसएचओ पवित्र सिंह, थाना साहनेवाल एसएचओ इंद्रजीत सिंह, डिवीजन 6, सदर, डेहलों और शिमलापुरी के एसएचओ व भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। विश्वकर्मा चौक से मार्च गिल चौक, भगवान चौक, क्वालिटी चौक, शिमलापुरी, डाबा, साहनेवाल, डेहलों, आलमगीर, मराडो, फुल्लांवाल चौक और दुगरी एरिया में निकाला गया।
निखिल दुबे.