प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत देश की 20 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों के खातों में 500 रुपए की तीसरी किस्त 5 जुन से आनी शुरू हो जाएगी। सिक्वेंस के तहत डाले जाने वाली यह रकम 10 जुन तक डाली जाती रहेगी। वहीं दूसरी ओर इंडियन बैंक एसोसिएशन की ओर से अपील की गई है कि महिलाएं अपना रुपया एटीएम से ही निकालें और भीड़ बिल्कुल भी एकत्र ना करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें। आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। गरीब लोगों को आर्थिक रूप से दिक्कत ना हो, जिसके तहत 1.70 लाख करोड़ रुपए के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का ऐलान किया गया था। अकाउंट नंबर के लास्ट डिजिट के हिसाब से रुपए होंगे ट्रांसफर
जानकारी के अनुसार रुपयों का ट्रांसफर अकाउंट नंबर के लास्ट डिजिट के हिसाब से ट्रांसफर किए जाएंगे। जिसका काम 10 जुन तक पूरा होने की संभावना है। जिन जनधन महिला खाताधाकों के अकाउंट नंबर की लास्ट डिजिट 0 और 1 है, उनके खातों में पाँच जुन से रुपया आना शुरू हो जाएगा। जिन खाता नंबर के लास्ट डिजिट 2 और 3 है उनमें 6 जुन को, 4 और 5 वाले डिजिट वालों के आठ जुन को, 6 एवं 7 के 9 जुन और जिन खाता नंबर कं आखिरी डिजिट के नंबर 8 और 9 होंगे उनके अकाउंट में दस जुन को रुपया आ जाएगा। एटीएम से निकालें रुपया और रखें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल इंडियन बैंक एसोसिएशन की ओर से अपील की गई है। कि जिनके खातों रुपया आएगा वो एटीएम से ही अपना रुपया निकालें। एसोसिएशन ने कहा कि एटीएम के बाहर बिल्कुल भी भीड़ ना करें। एटीएम में कैश की कोई कमी नहीं है। ऐसे में आराम से और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए अपना रुपया निकालें। आईबीए के अनुसार 10 जुन के बाद महिला जनधन खाताधारक अपना पैसा निकाल सकेंगे। बैंकों की ओर से स्पष्ट किया गया खाताधारक एटीएम, बैंक मित्र, ग्राहक सेवा केंद्र आदि से भी एटीएम से रुपया निकाल सकते हैं। वित्त मंत्री पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि 30 जून तक किसी भी एटीएम से रुपया निकालने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।