मुजफ्फरपुर,
मुजफ्फरपुर जिले के ही कुढ़नी थाना क्षेत्र के बंगरा बंशीधर गांव में कब्रिस्तान की जमीन से बीच होकर जाने वाले रास्ते को घेर दिया गया तो लोगों ने बीते कई वर्ष पहले घेरे गए दीवार को किसी ने तोड़ दिया जिसके कारण आज तक लोगों के बीच विवाद का जरिया बना हुआ है। स्थिति हमेशा तनावपूर्ण रहता है ।
इसी कड़ी में बीते दिनों कब्रिस्तान से होकर पिकअप पर लदे दाह-संस्कार का जलावन जा रहा था तो कुछ युवओ ने रोक दिया जिसके कारण वाहन चालक और युवक आपस में गाली गलौज किया, जिसके कारण फिर से विवाद खड़ा हो गया है। वहीं मुस्लिमों ने लोगों को जाने के लिए कब्रिस्तान के जमीन में ही रास्ता बना दिया गया है और मुस्लिमों का कहना है कि जब हम लोग यह रास्ता दे दिए हैं तो इसी रास्ते से लोग आए जाए कब्रिस्तान के बीचोबीच से आना जाना बंद करें। वह लोगों ने कहा कि कुछ लोग शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ना चाहता है लेकिन अभी हम लोग आपस में फैसला कर लिए हैं फिलहाल मामला शांत है
लेकिन आपको बताते चलें कि इस कब्रिस्तान की जमीन मे बने रास्ते के लिए कई बार दो गुटों में विवाद खड़ा हुआ लेकिन वही स्थानीय नेता एवं विधायक के द्वारा मामले को सुलझाया गया और साथ ही इस मामले को लेकर बीते वर्ष जिला अधिकारी को भी लोगों ने ज्ञापन सौंपा है।
सतीश मिश्रा