विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व संध्या पर आज 4 जून को एक घंटे के अंदर 10,000 पौधे लगाने की योजना को कार्य रुप दिया गया. 11 से 12 के बीच कुल 17,400 पौधे लगाये गये. इस कार्य में अनुमंडल पदाधिकारी सहित अनुमंडल के सभी कर्मी , प्रखण्ड , स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, मिडिया, पर्यावरण सुरक्षा मित्र स्वंय सेवी संस्था ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए योजना को कार्य रुप दिया.
इस कार्यक्रम में खुद डीएफओ- पूर्वी चम्पारण श्री पी. के. झा, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, बीडीओ मनोरंजन पांडे, , सीओ वकील सिंह, ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ,प्र.शि.पदाधिकारी अरेराज, मनरेगा के अधिकारी, सोमेश्वर विधालय के शिक्षक, डब्ल्युएचओ के नरोतम कुमार डॉ एसएन सत्यार्थी, डॉ नीरज कुमार, सबइंपेक्टर रुपा कुमारी, शैलेन्द्र गिरी इत्यादि ने आँगनवाड़ी सेविकाओं और कोरेन्टाईन लोगों के साथ वृक्षारोपण किया.
अनुमंडल पदाधिकारी श्री मिश्रा ने सम्बोघित करते हुए कहा कि पर्यावरण के महत्व को समझाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम लोगों को जोड़ने के लिए इतना बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया.
डीएफओ- श्री झा ने अरेराज को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के इस अभियान के लिए श्री धीरेन्द्र कुमार मिश्रा को साधुवाद दिया.
नरोतम कुमार ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी के प्रयास से अरेराज को उदाहरण के रुप में आगे लाना सपनों को साकार करने के जैसा है. वृक्षारोपण के इस अभियान के बाद पर्यावरण सुरक्षा मित्र प्रत्येक दरवाजे पर अनार का पौधा और अरेराज को जोड़ने वाली सभी सड़कों को फूलमय करने हेतु प्रशासन और स्थानीय जनता के साथ अभियान चलायेगी.
पाँच जून को भी वृक्षारोपण जारी रखा जायेगा.
पवन उपाध्याय.