दरभंगा- पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी के बीच गुरुवार को हुई बारिश से लोगों को थोड़ी सी राहत दिन भी में परिवर्तन हुआ और चिलचिलाती धूप से राहत मिली हल्की आंधी पानी से मौसम हुआ सुहाना। लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान लॉक डाउन के बीच कोरोनावायरस में लोग अपना जीवन जीने का प्रयास कर रहे हैं तो दूसरी ओर कई आपदाएं भी लोगों को परेशान 2020 में किया हुआ है लोगों ने बताया कि कई दिनों से गर्मी अत्यधिक पर रही थी दिल में हुई बारिश से लोग थोड़ी सुकून महसूस कर रहे हैं। वही दूसरी ओर इसका सबसे बड़ा फायदा इस तरह से वर्षा होते रहने से शहर के अधिकांश चापाकल जो पानी कम देते हैं या फिर सूखने लगते है को सूखने से बच जाते है और स्थानीय जल के श्रोत में बढ़ोतरी होती रहती है। फिलहाल गुरुवार को हुई हल्की फुल्की वर्षा से मौसम हुआ सुहाना व आसपास क्षेत्रों में तपती गर्मी से खासकर शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को इससे ज्यादा फायदा पहुंचा है।
नासिर हुसैन, दरभंगा से रिपोर्ट