कोरोनावायरस / राजस्थान में 210 नए मरीज मिले; चार मौतें भी हुईं, लॉकडाउन के बीच निजी स्कूल ले रहा था परीक्षा, प्रबंधन पर केस दर्ज:जयपुर. प्रदेश में गुरुवार को 22 जिलों में 210 कोरोना रोगी मिले, जबकि 4 माैतें हुईं। इनमें जयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर में एक-एक व्यक्ति के अलावा एक बाहरी राज्य के रोगी ने दम ताेड़ा। जयपुर में एसएमएस लैब का कर्मचारी राेगी मिलने के बाद जांच का काम ठप हाे गया।इस कारण गुरुवार काे 12 रोगी ही सामने आए। जोधपुर में 29, भरतपुर में 28, चूरू में 25, सीकर में 12, उदयपुर, चित्ताैड़गढ़ व बारां में 8-8, कोटा में 7, झुंझुनूं, जालाेर, अजमेर व नागाैर में 6-6, पाली व भीलवाड़ा में 5-5, बाड़मेर व राजसमंद में 3-3, सिराेही व बूंदी में 2-2, बीकानेर, करौली, सवाईमाधोपुर में 1-1 रोगी मिले। इसके अलावा बाहरी राज्यों के 5 नए राेगी मिले। प्रदेश में अब तक कुल 9862 राेगी मिल चुके हैं। इनमें से 7104 ठीक हो चुके हैं। केवल 2545 अस्पतालों में भर्ती हैं। प्रदेश में कुल 213 मौतें हो चुकी हैं। गुरुवार को कोटा-भरतपुर में रोगी 500 का आंकड़ा पार कर गए। कोटा में 501 व भरतपुर में 504 रोगी हैं। अब 6 जिलों में रोगी 500 के पार हैं।
लाॅकडाउन में राेक के बावजूद अजमेर में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में गुरुवार काे 9वीं और 11वीं की पूरक परीक्षाएं आयाेजित की गई। अभिभावकों ने कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को जानकारी दी। इसके बाद माैके पर टीम भेजी गई। टीम ने बच्चाें काे घर भिजवाया और स्कूल प्रबंधन पर आपदा अधिनियम में केस दर्ज किया।यहां कक्षा 9वीं की गणित और कक्षा 11वीं की अंग्रेजी व भूगोल की पूरक परीक्षा सुबह 9.30 से 12.30 बजे के बीच ली जा रही थी।
काजल