दिल्ली हिंसा और ताहिर हुसैन को लेकर ट्विटर पर भिड़े AAP और बीजेपी नेता: 1. कपिल मिश्रा और आदेश गुप्ता ने अमानतुल्लाह को दिया जवाब.कोरोना संकट के बीच भी देश की राजधानी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रही राजनीतिक अदावत थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी नेता समय-समय पर आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश करते रहते हैं. वहीं दूसरी ओर AAP के कई नेता भी दिल्ली पुलिस के नाम पर बीजेपी पर निशाना साधते रहते हैं. इसी तरह गुरुवार को आप विधायक अमानतुल्लाह खान और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ट्विटर पर भिड़ गए. दोनों नेताओं के बीच हुए इस ट्विटर वॉर में बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी तड़का लगाया.
बता दें कि गुरुवार शाम दिल्ली हिंसा की चार्जशीट को लेकर आप नेता अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट किया था. अमानतुल्लाह ने अपने ट्वीट में लिखा, “दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में ताहिर हुसैन को दिल्ली दंगों का मास्टर माइंड बनाया है, जबकि पूरा देश जनता हैं कि दंगे किसने कराये. असल दंगाइयों से अभी तक पुलिस ने पूछताछ तक नहीं की. मुझे लगता है कि ताहिर हुसैन को सिर्फ मुसलमान होने की सजा मिली.”
यह भी पढ़ें: आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की फैमिली ने दिल्ली छोड़ा, हिंसा में गई थी जान
इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “ये बात केजरीवाल क्यों नहीं बोलता कि ताहिर हसैन को सिर्फ मुसलमान होने की सजा मिली है. तुम और केजरीवाल मिलकर मुसलमानों को मूर्ख बना रहे हो, दंगों की साजिश कर रहे हो.”