जून के मध्य तक दुनिया में चौथा सर्वाधिक कोरोना मरीजों का देश होगा भारत:1. जून के मध्य तक दुनिया में चौथा सर्वाधिक कोरोना मरीजों का देश होगा भारत
2. देश में हर 10 लाख की आबादी पर सिर्फ 80 लोगों का हो रहा है टेस्टमध्यम आय वाले पेरू से भी कम लोगों का भारत में हो रहा कोरोना टेस्ट|
इस हफ्ते भारत ने 2 लाख कोरोना वायरस केस का आंकड़ा पार किया और दुनिया में सर्वाधिक प्रभावित देशों में 7वें नंबर पर पहुंच गया. इसी दर पर भारत दो हफ्ते में चौथा सर्वाधिक प्रभावित देश बन जाएगा.
भारत में हर दिन सामने आने वाले केसों की संख्या चिंताजनक ढंग से बढ़ रही है. 29 मई से देश में हर दिन 8,000 से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए. मंगलवार 2 जून को देश में कुल केसों का आंकड़ा दो लाख पार कर गया. हालांकि देश में केस दोगुने होने की रफ्तार में कमी आई है. अब केस हर 15 दिन में दोगुने हो रहे हैं.
काजल.