लुधियाना के सन साइन स्कूल ने कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर दो महीने की फीस माफ करने का निर्णय किया है। बता दें कि इस स्कूल में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी मजदूर वर्ग से संबंध रखते हैं, लॉकडाउन की स्थिति होने के कारण ये बच्चे पढ़ना तो दूर इनका परिवार अपने घर का खर्च चलाने में भी असमर्थ हैं, इन बातो को ध्यान मे रखते हुये स्कूल प्रबंधक ने (अप्रैल, मई, जुन) तीन महीने की फीस माफ करने का फैसला लिया है। स्कूल के डायरेक्टर राज कुमार सिंगला ने बताया कोरोना वायरस की इस महामारी में स्कूल सभी छात्रो के परिवार के साथ है। हम जानते है की पिछले दो महीनों से सभी की आजीविका के साधन बन्द पड़े हैं। हर किसी ने जो भी अपने पास कुछ पैसा जरूरी समय के लिए बचा कर रखा था वो इस महामारी के समय में समाप्त हो गया है।सन साइन स्कूल के चेयरमैन विशाल सिंगला ने बताया हम सभी पैरेंट्स की मुश्किलों को समझते हैं। इन्ही बातो को ध्यान मे रखते हए हमारे स्कूल प्रशासन ने एक निर्णायक और महत्त्वपूर्ण फैसला लिया है।सन साइन स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चों की तीन महीने (अप्रैल, मई,जून,) की सारी फीस माफ कर रहे हैं। साथ ही दाखिला फीस भी माफ कर रहे है।किसी और स्कूल का स्टूडेंट भी इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। ये सुविधा सभी पढ़ने वाले बच्चों के लिए लागू है। चाहे वो किसी भी स्कूल में पढ़ रहे हों आपको बच्चो की पढ़ाई को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। सन साइन स्कूल इस दुख की घड़ी में आपके साथ है। केन्द्र सरकार के अगले आदेश के अनुसार जुलाई के पहले हफ्ते में स्कूल खुल रहे है। आपके बच्चो की फीस भी हम जब स्कूल खुलेगा तभी से लेंगे।
शशिकांत की रिपोर्ट.