मध्य प्रदेश,
जिले के बाबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीएमओ डॉ. शोभना चौकसे के क्लीनिक पर आज दोपहर भोपाल से आई 12 सदस्यीय लोकायुक्त टीम ने छापा मारा। बीएमओ डॉ. चौकसे का कर्मचारी मिलन यादव 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया है। टीआई व्ही के सिंह ने बताया बीएमओ डॉ. शोभना चौकसे एएनएम से उसका पिछला वेतन निकालने के लिए 10 हजार रुपए की मांग कर रही थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में 3 जून को की थी। आवश्यक पड़ताल के बाद आज लोकायुक्त की टीम ने बीएमओ डॉ. चौकसे के कर्मचारी मिलन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। डीएसपी सिंह ने बताया कि यह राशि मिलन को देने के लिए डॉ. शोभना चौकसे ने फरियादी से कहा था। उन्होंने बताया कि डॉ. शोभना और मिलन के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।