यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम खबर आई है. यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए संशोधित कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है. इसके तहत परीक्षा अब 4 अक्टूबर को आयोजित कराई जाएगी. पहले ये परीक्षा 31 मई को कराई जानी थी. संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शुक्रवार को संशोधित कार्यक्रम जारी किया. उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परीक्षा का कार्यक्रम चेक कर सकते हैं.
*यूपीएससी मेन एग्जाम जनवरी 2021 में*
कोरोना वायरस महामारी का गहरा असर यूपीएससी परीक्षाओं पर भी पड़ा है. जहां प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को कराने का फैसला किया गया है, वहीं यूपीएससी मेन परीक्षा अगले साल 8 जनवरी को आयोजित कराई जाएगी. इसके अलावा यूपीएससी फोरेस्ट सर्विस प्रारंभिक परीक्षा के लिए भी नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. ये परीक्षा अब 28 फरवरी 2021 में होगी. वहीं, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 के शेष इंटरव्यू 20 जुलाई से शुरू होंगे. उम्मीदवारों को निजी तौर पर उनके इंटरव्यू की तिथि के बारे में बता दिया जाएगा.हर साल यूपीएसी प्रारंभिक परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं. इस बार भी दस लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. आमतौर पर यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अप्रैल-मई में किया जाता है और मुख्य परीक्षा जून में आयोजित की जाती है. मगर इस बार कोरोना वायरस की वजह से इसमें देरी हुई है.
अनुज.