नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक भारत में कोरोना मरीज़ों की संख्या दो लाख 36 हजार के पार पहुंच गई है, जिसमें एक लाख 15 हजार 942 एक्टिव केस हैं. वहीं देश में कोविड-19 से अब तक 6,642 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.सिर्फ 10 राज्यों से हैं कोरोना के 84 फीसद मामले:भारत में कोरोना के कुल मामलों के 84 फीसद केस सिर्फ 10 राज्यों से ही हैं. इसमें सबसे भयावह स्थिति महाराष्ट्र में है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हज़ार के पार पहुंच गई है. अकेले महाराष्ट्र में इस महामारी से 2,849 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और बिहार से देश में कोरोना के कुल 84 प्रतिशत केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की सख्या में तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है. तमिलनाडु में संक्रमितों की सख्या जहां 28 हज़ार के पार पहुंच गई है, वहीं दिल्ली में अब तक 26 हज़ार. 10 राज्यों से हैं 84 प्रतिशत मामले, महाराष्ट्र में 80 हज़ार पार हुई संक्रमितों की संख्या
भारत में सिर्फ 10 राज्यों से ही कोरोना के 84 प्रतिशत मामले सामने आए हैं. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हज़ार के पार पहुंच गई है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक भारत में कोरोना मरीज़ों की संख्या दो लाख 36 हजार के पार पहुंच गई है, जिसमें एक लाख 15 हजार 942 एक्टिव केस हैं. वहीं देश में कोविड-19 से अब तक 6,642 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.सिर्फ 10 राज्यों से हैं कोरोना के 84 फीसद मामलेभारत में कोरोना के कुल मामलों के 84 फीसद केस सिर्फ 10 राज्यों से ही हैं. इसमें सबसे भयावह स्थिति महाराष्ट्र में है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हज़ार के पार पहुंच गई है. अकेले महाराष्ट्र में इस महामारी से 2,849 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और बिहार से देश में कोरोना के कुल 84 प्रतिशत केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की सख्या में तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है. तमिलनाडु में संक्रमितों की सख्या जहां 28 हज़ार के पार पहुंच गई है, वहीं दिल्ली में अब तक 26 हज़ार से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.इन पांच राज्यों में हुई है सबसे ज्यादा टेस्टिंग में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान और कर्नाटक में सबसे ज्यादा टेस्टिंग हुई है. वहीं कोरोना से मौत के मामले में महाराष्ट्र के बाद गुजरात रहा है. राज्य में अब तक 1,190 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. दिल्ली में इस महामारी से 700 से ज्यादा मौतें हुई हैं.इन पांच राज्यों में हुई हैं 83 प्रतिशत मौतेंदेश में कोरोना से हुई 6,642 मौतों में 83 प्रतिशत मौत गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हुई हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2,849, गुजरात में 1,190, दिल्ली में 708, मध्य प्रदेश में 384 और पश्चिम बंगाल में 366 मौते हुई हैं.दिल्ली में तेज़ी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामलेदिल्ली में कोविड-19 के पॉजिटिव मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में जहां मई से पहले तक 100 टेस्ट में सिर्फ 7 प्रतिशत पॉजिटिव मामले सामने आ रहे थे, वहीं 7-21 मई के बीच यह आंकड़ा 14 प्रतिशत हो गया था. 19 मई से 01 जून के बीच दिल्ली में 100 टेस्ट में 25 प्रतिशत मामले पॉजिटिव पाए.
काजल की रिपोर्ट