सोनू सूद ने उत्तराखंड के प्रवासी मजदूरों को फ्लाइट से भेजा घर, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की सराहना:इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। इस संकट की घड़ी में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जरुरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं। वो बसों, ट्रेनों और फ्लाइट के जरिए प्रवासी मजदूरों को घर भिजवा रहे हैं। कई राज्यों के बाद अब उन्होंने उत्तराखंड के मजदूरों को भी उनके घर भेजा है। उनके इस सराहनीय कदम की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तारीफ की है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू सूद की सराहना करते हुए लिखा, ‘मैं सोनू सूद जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ की उन्होंने अपने स्वयं के प्रयासों से मुंबई और आसपास के इलाक़ों में उत्तराखंड के शेष बचे प्रवासियों-जो किसी कारणवश पहले वापिस नहीं आ पाए थे-को उनके घर भेजने का प्रबंध किया। आपके इस सहयोग के लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे।
उत्तराखंड आने का दिया न्यौता
सीएम ने सोनू सूद को इस वैश्विक संकट के खत्म होने के बाद उत्तराखंड आने का न्यौता दिया है। सीएम ने सोनू की कुछ फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर बच्चों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। सोनू ने वहां पहुंचकर इंतजामों का जायजा लिया और मजदूरों का हालचाल भी पूछा।
इसके बाद सोनू सूद ने भी सीएम के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘आदरणीय त्रिवेंद्र सिंह रावत जी आप से फ़ोन पर बात कर बहुत अच्छा लगा। आपने जिस सादगी और गर्मजोशी से मेरे प्रयासों की सराहना की उससे मेरे को और बल मिलता है। मैं जल्द ही बद्री-केदार दर्शनार्थ, उत्तराखंड आऊँगा और आपसे मिलूँगा।
काजल सिंह की रिपोर्ट