दरभंगा,
रविवार को बीबी पाकर स्थित वार्ड संख्या 33 के पार्षद सह राजद नेता फुजैल अहमद अंसारी के आवास पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय थाली बजाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व अलीनगर के विधायक अब्दुलबारी सिद्दीकी ने भी इस आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। मौके पर श्री सिद्दीकी ने कहा बिहारी मजदूरों ने अपने मेहनत से देश को संवारा है दुनिया के कई देश आज बिहारियो के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा के नीतीश कुमार ने पुराने बन्द परे जैसे सकरी, रैयाम के चीनी मिल तो चालू करा नही सके नया उद्योग लगाना तो दूर की बात है। नीतीश जी ने कहा था जब तक रैयाम चीनी मिल की चिमनी से धुआं नही निकलेगा हम वोट नही मांगने आएगे क्या उन्होंने अपना वादा पूरा किया। उन्होंने कहा लाॅक डाउन में लोगों को पहले तो बिहार नही बुलाना चाहते थे। कुछ लोग कहते फिर रहे थे। बाहर से आने वाले मजदूरों से संक्रमण बढ़ेगा चोरी लूट बढ़ेगी कहा है नीतीश कुमार न जाने किस के गोद में जाकर बैठ गए हैं। जहा जहा भी हमारे पार्टी के लोग हैं उन सभी जगहों पर आज यह कार्यक्रम किया गया है। राजद के वरिष्ठ नेता व वार्ड 33 के पूर्व पार्षद व पार्षद पति, फुजैल अहमद अंसारी ने बताया कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर संपूर्ण बिहार में आज थाली और ताली बजाकर मजदूर अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम जिलाध्यक्ष,राम नरेश यादव, ने कहा आने वाले समय जनता इस गरीब मजदूर विरोधी सरकार को जबाव जरूर देगी। उन्होंने कहा भाजपा जो यात्रा कर रही है सिर्फ छलाबा मात्र है जनता सब समझ चुकी हैं देश के हालात के जिम्मेदार लोगों को इसका बदला जनता जरूर देगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष , गुलाम हुसैन चीना,नगर अध्यक्ष, वरुण कुमार महतो , गायत्री देवी, रामा शंकर सहनी,सुभाष पासवान,विष्णु चन्द्र (पप्पू), अमित सहनी, जावेद रहमान अंसारी, राम प्रकास पूर्वे , इस्लाम अंसारी , ई जय यादव आदि शामिल थे।
नासिर हुसैन, दरभंगा