जयपुर, चार लॉकडाउन और उसके बाद पहला अनलॉक…। लेकिन यह अनलॉक 1 जयपुर के लिए शुभ संकेत नहीं दे रहा है। इसका कारण है कि अनलॉक 1 के साथ ही जयपुर में कर्फ्यू लगाने का रिकॉर्ड टूटता जा रहा है। दो महीने में चार लॉकडाउन के दौरान जितनी कॉलोनियों में पुलिस ने कर्फ्यू नहीं लगाया उससे कहीं ज्यादा जगहों पर अब कर्फ्यू लगाने की नौबत आ रही है और बड़ी बात यह है कि यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिससे पुलिस और मेडिकल टीम की परेशानी कम होने की जगह बढ़ रही है।
44 थाना इलाकों की 155 कॉलोनियों तक पहुंचा कर्फ्यू
जयपुर में शनिवार शाम तक सुभाष चाैक, रामगंज तथा चाैमूं इलाके में काेराेना संक्रमित मिलने के बाद तीनाें थाना इलाकाें की छह काॅलाेनियाें में कर्फ्यू लगाया गया है। अब कर्फ्यू 44 थाना इलाकाें में 155 काॅलाेनियाें में पहुंच गया है। इनके अलावा रामगंज, माणकचौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टाबस्ती, शास्त्री नगर, विद्याधरनगर, जालूपुरा, आदर्श नगर, खोह
नागोरियान, मोतीडूंगरी, मालपुरा गेट, रामनगरिया, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, लालकोठी, गांधी नगर, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, बस्सी, बजाज नगर, तूंगा मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, हरमाड़ा, सदर, बगरू, वैशाली नगर, कालवाड़, सोडाला, शिप्रापथ, मानसरोवर, ज्योति नगर, श्याम नगर, महेश नगर, मुहाना, सांगानेर सदर और चाकसू के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी हैं। यह जरुर है कि शनिवार को सिर्फ तीन क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा भी है लेकिन उसके अलावा कई अन्य नए क्षेत्रों तक यह जा पहुंचा है।
नियम तोडने वालों के खिलाफ जारी है कार्रवाई
जयपुर शहर में लॉकडाउन 4.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 1435 कार्यवाही कर
जुर्माना राशि 3 लाख 70 हजार 200 रुपए वसूल किए गए। नियमों को तोड़ते पाए गए 13 वाहनों को शनिवार को जब्त किया गया। अब तक की गई कार्रवाई में 17 हजार 226 वाहन जब्त किए गए हैं। वहीं शहर में पांच या पांच से अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस अब तक 1196 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
काजल की रिपोर्ट.