दंतेवाड़ा-एक बार फिर से नक्सलियों के खतरनाक मंसूबो पर सुरक्षा बल के जवानों ने पानी फेर दिया है। दरअसल दंतेवाड़ा से जगरगुंडा को जोड़ने वाली सड़क में नक्सलियों के बम लगाया था। सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने एक-एक करके 8 बम बरामद कर लिये। यह घटना कोंडासावली गांव की है, जहां इलाके में तैनात सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवान वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सीविक एक्शन प्लान करने निकले थे। वे ग्रामीणों को खाद्य सामग्री और संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से आगे बढ़ रहे थे। रास्ते भर में नक्सलियों ने आईईडी बिछा रखी थी। जिसे जवानों ने डिटेक्ट करते हुए सुरक्षित डिफ्यूज भी कर दिया। मौके से नक्सलियों के लगाये 2 सन्त्री भी जवानों को दिखे, जिन्हें जवानों ने पीछा भी किया पर जंगलो की आड़ लेकर दोनों भागने में कामयाब रहे। जवानों ने मौके से 6 बम पहले बरामद हुए फिर सर्चिंग में 2 और बम बरामद किये हैं। इसकी पुष्टि सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल ने की है।