दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो खुद अब तक आम जनता को कोरोना से जंग लड़ने की सलाह दे रहे थे आज वह खुद अपनी तबीयत खराब कर बैठे हैं… दरअसल, अरविंद केजरीवाल को खांसी और बुखार की शिकायत हो गई है। खबर तो यह है कि जल्द ही उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी करवाया जाएगा।
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत को लेकर जैसे ही जानकारी सामने आई है उसके बाद से ही उनके स्वास्थ्य को लेकर कई नेताओं ने अपनी चिंता व्यक्त की है। दूसरी ओर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता से लेकर पूर्व साथी कुमार विश्वास ने जल्द ठीक होने की कामना की है। बता दें कि दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के ज़रिए ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि – “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर अभी फोन कर उनकी कुशलक्षेम पूछी, ईश्वर से प्रार्थना वह शीघ्र स्वस्थ हों…”
यही नहीं, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भी ट्वीट कर यह लिखा है कि – “अरविंद केजरीवाल, आप एक प्रेरक हैं और हीरो भी हैं… दिल्ली वालों की सेहत के लिए आपने अपने आप को रिस्क में डाला है… हम कामना करते हैं कि आप जल्द स्वस्थ हो जाएं”
इनके अलावा कुमार विश्वास, तेजिंदर बग्गा समेत दिल्ली के कई नेताओं और देश के अन्य नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के लिए अपनी-अपनी चिंता व्यक्त की और जल्द ठीक होने की कामना भी की है।
बताते चलें कि 8 जून, 2020 को ही यह खबर सामने आई है की दिल्ली के मुख्यमंत्री को बीते दिन से ही स्वास्थ्य को लेकर कुछ दिक्कतें आ रही है, जिसके बाद ही उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रख लिया है व साथ ही उनकी सभी बैठकें भी रद्द कर दी गई हैं। 9 जून, 2020 को सीएम अरविंद केजरीवाल का कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जाएगा।
प्रिया सिन्हा.