असम,
के तिनसुकिया जिले में एक भयानक हादसा होते होते बचा है… दरअसल, ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस कुएं में भीषण आग लग गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां दो हफ्ते से कुंए से लगातार गैस का रिसाव हो रहा था जिसके बाद, 9 जून, 2020 को इसमें भीषण आग लग गई। बता दें कि इस आग की वजह से कुएं से लगातार काला धुंआ उठ रहा है। हालांकि आग पर काबू पाने के लए और साथ ही किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
इस घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि – ‘ऑइल इंडिया लिमिटेड के तेल कुएं में विस्फोट इतना भारी है कि इसे दो किलोमीटर से अधिक की दूरी से आराम से देखा जा सकता है…’
वहीं, कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं मिल पायी है। दूसरी ओर अधिकारियों का कहना है कि अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि आग लगने के कारण का अभी तक नहीं पता चल पाया है।
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपने सोशल साइट ट्विटर के ज़रिए ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि उन्होंने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से घटना को लेकर बात कर ली है। उन्होंने आगे कहा कि – ‘हमने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहले ही आग और आपातकालीन सेवाओं, सेना और पुलिस अधिकारियों को तैनात करने का निर्देश दिया है। साथ ही जिला प्रशासन को भी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है और स्थानीय लोगों से नहीं घबराने की अपील की गई है।’
फिलहाल जिला प्रशासन की टीम ने भी पास के ग्रामीण और स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर पहुंचा दिया है।
प्रिया सिन्हा