जयपुर।प्रदेश में जहां कोरोना का कहर जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इसके साथ ही राजधानी जयपुर से इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि जयपुर के सुभाष चौक से मंगलवार की सुबह एक ही मकान से 26 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
दो दिन पहले ही मिला था पहला कोरोना पॉजिटिव
प्रदेश की राजधानी जयपुर में यह पहला मामला है कि जब एक मकान में इतने कोरोना पॉजिटिव लोगों की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि सुभाष चौक स्थित इस मकान में दो दिन पहले ही इस व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी।
जयपुर में दो हजार के पार हुए कोरोना संक्रमित
प्रदेश में जहां कोरोना नए स्थानों पर अपना प्रभाव दिखाने लगा है, वहीं दूसरी ओर राजधानी जयपुर में भी लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित पेशेंट्स की संख्या बढ़ रही है। जयपुर में ताजा आंकड़ों के अनुसार अभी तक कोरोना के 2321 पेशेंट्स हो चुके हैं। वहीं लगातार पॉजिटिव केसेज बढ़ने का सिलसिला जारी है।
काजल