मुजफ्फरपुर-जीले के मोतीपुर मे नीलगाय और जंगली सूअरों के आतंक को लेकर किशान तरह-तरह उपकरण लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। पलवल की खेत बचाने को लेकर एक किसान के द्वारा लगाए गए जानलेवा उपकरण से मछुआरे की मौत हो गई, मछुआरा सुबह के दौरान घर से निकल कर बूढ़ी गंडक में सुबह के दौरान मछली मारने के लिए जा रहा था,खेत के तरफ चारों तरफ लगे विद्युत से संचालित नग्न तार की चपेट में आने से मौत हो गई है, घटना की सूचना मिलते ही परिवारों के बीच कोहराम मच गया, सूचना मिलते ही मोतीपुर थाना अध्यक्ष घटना पर स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और शव को अपने कब्जे में ले लिया, वहीं इस मामले पर परिजनों ने बताया
मछली मारने के लिए मेरे पिताजी गए थे। पलवल की खेत में चारों तरफ लगातार लगाया गया,तार की चपेट में आने से मौत हो गई, खेत में पड़े सब को देखकर वहां पर से किसान भाग निकला।वहीं सूचना पाकर मौके पर मोतीपुर थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ पहुंचकर सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और बता यार किसी भी व्यक्ति को जानलेवा या घातक सर्वजनिक जगह पे लगाने का कोई अधिकार नहीं है जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी|
सतीश मिश्रा