राजधानी दिल्ली-में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में दिल्ली में लॉकडाउन लागू करने के लिए जनहित याचिका दायर की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, याचिका में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को यहां सख्ती से लॉकडाउन लागू करने का आदेश दिए जाने का अनुरोध किया गया है। वकील अनिर्बान मंडल और उनके कर्मी पवन कुमार द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने खुद माना है कि दिल्ली में जून के अंत तक कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग एक लाख मामले सामने आएंगे। जबकि जुलाई के अंत तक यह आंकड़ा 5.5 लाख तक पहुंच सकता है।खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, याचिक में दावा किया गया है कि दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन सेवा, धार्मिक स्थल, मॉल, रेस्तरां और होटल खोलने जैसी गतिविधियों की अनुमति देने से संक्रमण तेजी से फैला है। यही वजह है कि राजधानी में तेजी से कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं। याचिका में अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तरों, वेंटिलेटरों, आईसीयू वार्डों एवं जांच केंद्रों की कमी का भी दावा किया गया है।
प्रिया सिन्हा