मध्यप्रदेश-में कोरोना वायरस के सक्रमण को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहीं देवास जिले में आज और 6 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई है, जिसमें से 4 मरीज खातेगांव के अलग-अलग गांवों के रहने वाले है जबकि 1 देवास के लक्ष्मीबाई मार्ग का और 1 मरीज ब्रज विहार कालोनी का निवासी है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटीव मरीजो की संख्या 152 हो गई है। आज मिले 6 कोरोना पॉजिटीव मरीजो में से एक 10 वर्षीय बालिका व एक 11 वर्षीय बालक भी शामिल है। कोरोना संक्रमण के कारण अब तक जिले के 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 93 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। फ़िलहाल जिले में एक्टिव केस की संख्या 50 है, जिनका इलाज ज़ारी है। जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के कारण प्रशासन ने कड़ा रुख इख़्तियार कर लिया है। शहर में रात को घर से निकलने वालों की खैर नहीं है। पुलिस ने पकड़ा तो थाने की हवा खाने के साथ जेब भी ढीली हो सकती है। वहीं शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर मौके पर ही सजा दी जा रही है। दरअसल अनलॉक-1 के दौरान लोगों को घरों से निकलने की छूट दे रखी है। साथ ही रात को 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान जरुरी कारण के बिना घर से निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। इसके बाद भी लोग बिना किसी आवश्यक कारण से घरों से निकलकर तफरी कर रहे हैं। पुलिस ने रात को 9 बजे बाद कर्फ्यू के दौरान घर से निकलने वाले लोगों को उज्जैन रोड ब्रिज के पास में रोककर सख्ती के साथ समझाइश दी कि रात को 9 बजे बाद घर से नहीं निकलें। वहीं मौके पर सजा भी दी गई। पुलिस के सामने लोग गलती मानते हुए माफी मांगते भी दिखे। वही शराब पीकर घूमने वालों पर भी पुलिस ने सख्ती कर कार्रवाई की। अनावश्यक घूमने वाले लोगों के वाहनों को कोतवाली थाने भिजवाया गया, जहां चालानी कार्रवाई करने के बाद समझाइश देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने मौके पर ही सजा के तौर पर कान पकड़ कर उठक-बैठक भी लगवाई और हिदायत देकर छोड़ा कि अब रात को 9 बजे बाद घर से नहीं निकलेंगे। इस दौरान सीएसपी अनिल सिंह राठौर, कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह परमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
संजय कुमार