दरभंगा-पटना हाईकोर्ट के जानेमाने जनहित याचिका एक्सपर्ट अधिवक्ता मणिभूषण सेंगर ने मुख्यमंत्री निश्चय योजना, मनरेगा सहित सभी वित्त आयोग की योजनाओ में धांधली को लेकर जनहित याचिका दायर किया। जिनमे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधान सचिव, मुख्य सचिव, जिलाधिकारी दरभंगा सहित संबंधित विभाग को पक्षकार बनाया है। अधिवक्ता श्री सेंगर ने कहा कि सुवे में जन लाभकारी योजनाओ में लूट मची है। सरकारी तंत्र से लेकर मुखिया और वार्ड सदस्य तक मुख्यमंत्री निश्चय योजना भ्रष्टाचार कर रहे है। इन योजनाओ में घटिया मटेरियल का इस्तेमाल सरेआम हो रहा है । दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान के बड़गांव पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित करने के वजह से पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया था। इस घटना के बाद पटना हाइकोर्ट के जनहित याचिका एक्सपर्ट अधिवक्ता मणिभूषण सेंगर ने जनहित में याचिका दायर किया गया है। मनरेगा में लूट का आलम यह है कि बड़गांव पंचायत के केंद्र संख्या 137 के आंगनवाड़ी सेविका श्यामा देवी एवं उनके पति संतोष चौपाल के नाम से फर्जी मास्टर रोल निकाल कर फर्जी खाते में भुगतान कर लिया।बड़गांव पंचायत के मुखिया के द्वारा एक ही पोखर पर लाखो का योजना स्वीकृत कर लिया गया । मुखिया अपने पद का दुरुपयोग कर पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं दलित में योजना का लाभ नही दे रहे थे जो एक गंभीर मुद्दा है। सरकार के वित्त आयोग में लूट मची है, जिसमे पंचम वित्त एवं चौदहवी वित्त आयोग की योजनाओं में वित्तीय धांधली की गई है।
कुमार बिनोद.