रायपुर-12 जून छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में तीन मादा हाथियों की मृत्यु की जांच के लिए पांच सदस्यीय राज्यस्तरीय जांच समिति का गठन किया है। समित 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि राज्य में तीन मादा हाथियों की असामयिक मृत्यु को देखते हुए इसकी विस्तृत जांच का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच के लिए सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक के सी बेवर्ता की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय राज्यस्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है। शासन ने समिति को 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जांच समिति में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) अरूण पाण्डे को सचिव बनाया गया है। जांच समिति के सदस्यों में वरिष्ठ पशु चिकित्सक (वन्य जीव) राकेश वर्मा, वन्य जीव विशेषज्ञ आरपी मिश्रा और वरष्ठि अधिवक्ता देवा देवांगन को शामिल किया गया है। इधर राज्य के वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि इस मामले को वन विभाग ने पूरी गंभीरता से लिया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर वन मण्डल में दो और बलरामपुर वन मण्डल में एक मादा हाथी की मृत्यु हो गई थी।
संजय कुमार